
पत्नी- हां जी सुनते हो कानपुर में हड़ताल है क्या ,
पति- हां जी कुछ कहा आपने डीयर ,
पत्नी– कहां से सुनोगे तब ना कान में तो डब्बे घुसा कर बैठे हो सारा दिन बस मोबाइल में लगे रहते हो,
पति– अरे वह बस ऐसे ही आप बताइए क्या कह रही थी ,
पत्नी- आज मेरा फास्ट है करवा चौथ का तो तुम भी रख लो आज फास्ट मैं तुम्हारे लिए स्पेशल भोजन नहीं बना पाऊंगी तुम भी रख तुम भी रहो मेरे साथ भूखे प्यासे,
पति- अरे मैं भी तो दाढ़ी मूछ रखता हूं कभी कहा तुम भी रखो
पत्नी- ठीक है ना रहो फास्ट पर हम भी नहीं बना पाएंगे तुम्हारे लिए छप्पन भोग जो खाना है बनाओ और खाओ
पति –अरे ऐसा ना कहो डार्लिंग कुछ तो बना दो बहुत भूख लगी है,
पत्नी -ठीक है फिर फ्रेंड में हनी लाकर देते हैं खालो
पति– अरे हनी नहीं खाना मधुमक्खी के मुंह से निकलता है और मैं किसी के मुंह से निकला हुआ चीज नहीं खाता जनेऊधारी हूं मैं
पत्नी– तो फिर अंडे पड़े हुए हैं खा लो
पति -हे भगवान किसी ने सच ही कहा है कि भगवान जिसकी मति हर लेता है उसको श्रीमती दे देता है
पत्नी -कम बोलो वरना आज व्रत तोड़ने से पहले आज तुम्हारे दांत तोड़ देंगे
पति -अरे शांति अरे शांत इतना क्रोध मत करो कहीं दिमाग की नस नस फट जाए, अच्छा यह बताओ तुम करवा चौथ क्यों रखती हो
पत्नी -ताकि मैं ब्यूटी पार्लर जा सकूं अच्छे-अच्छे मेकअप कर सकूं और अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करके फेसबुक पर शेयर कर सकूं और अपनी सारी फ्रेंड्स को जला सकूं,
पति– अरे राम-राम पर इसमें तो पति की लंबी आयु होती है शायद इसलिए रख रखते हैं
पत्नी – तुम्हारी आयु तो रोज लंबी होती जा रही है 40 की एज में 50 की शक्ल हो गई है 60 के जैसे इनकम हो गई है और 70 की जैसी बीमारियां हैं
पति– क्या यार इतनी बेजती क्यों करती हो मेरी इतना अच्छा पति मिला है तुमको और मेरी जरा भी परवाह नहीं करती हो करवाचौथ पर
पत्नी -और तुम मेरी कितनी परवाह करती हो सुबह से तैयार होकर बैठी हो एक बार भी नहीं तारीफ नहीं की
पति-अच्छा इतनी सी बात है तो यह लो तुम्हारी तारीफ में एक शेर अर्ज किया है
पत्नी– वाह वाह वाह वाह इरशाद इरशाद
पति–
“इतना मेकअप करके पड़ोसियों को ना जलाओ,
इतना मेकअप करके पड़ोसियों को ना जलाओ,
हमेशा उनके घर जाती हो कभी कभी उनको भी बुलाओ”
पत्नी– गुस्से में मार अभी खाओगे या थोड़ी देर में करवाचौथ पर
पति– अरे मजाक कर रहे हैं जानेमन
पत्नी– अच्छा सुनो अम्मा जान पर सेल चल रही है मुझे 2 4 साड़ी मंगवा दो आज
पति– अरे वो अम्मा जान नहीं होता अमेजॉन होता है पहले बोलना सीख लो शॉपिंग बाद में कर लेना
पत्नी– हां हां ठीक है ऑर्डर कर रहे हो या नहीं

पति– अरे तुम्हारे लिए हम एक गिफ्ट लाए हैं पहले यह देख लो
पत्नी– अच्छा गिफ्ट और मेरे लिए वाउ यू आर सो स्वीट
पति– लो ओपन करो इसको करवाचौथ पर
पत्नी– ओपन करते ही एक मुक्का निकलता है थोपडे पर पड़ता है धाण से
पति– हा हा हंसने लगता है
पत्नी– बहुत हंसी आ रही है अभी लो बेटा करवा चौथ बाद में तोडेंगे भाई तुम्हारी खोपड़ी तोडेंगे करवाचौथ पर
पति -अरे जानू मजाक कर रहे थे अरे नहीं नहीं नहीं बचाओ बचाओ बचाओ
https://www.hindiblogs.co.in/contact-us/
https://www.pmwebsolution.in/