आंखों में आ जाते सपने,
इधर उधर के जाते सपने,
अगर कहीं भी जाना होता,
उड़न खटोला लाते सपने,
तारों जैसे लुक्ते छिपते,
सपनों में भी आते सपने,
पालक झपकते उलट पलट,
हस्तें और हसातें सपने,
पल में दिल्ली, पल में मुंबई,
सभी जगह हो आते सपने,
मिलते अपने सखा सहेली,
सबसे बात करते सपने,
आंख खुली सब घूम हो जाते,
यादों में रह जाते सपने।
https://www.hindiblogs.co.in/contact-us/

लेखक- श्रिंय़ॉगी मिश्रा