शिक्षा जगत का वरदान, शिक्षा जगत का वरदान,
हमें इस पर है अभिमान, बढ़ानी है हमें इसकी शान,
बीता इसमें मेरा बचपन,सीखा इसमें मैंने अनुशासन,
अपने स्कूल पर है गर्व, पाया इसमें भाषा का ज्ञान,
दिया इसने हमें है ज्ञान,सदा करना इसका सम्मान,
ज्ञान साहित्य और विज्ञान, शिक्षा जगत का वरदान
